PM मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को द्रास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर पीएम मोदी ने करगिल युद्ध स्मारक पहुंचकर कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान और देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं।आज लद्दाख की ये महान धरती करगिल के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। यह भारत के स्वाभिमान और गर्व का पर्व है। देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा ऋणी रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को हमारे जवान पूरी ताकत से कुचलेंगे, दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर।लद्दाख के लोगों का हित हमेशा हमारी प्राथमिकता रहा है। यहां के लोगों की सुविधाएं बढ़ें, इसके लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जाबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। सेना के इस रिफॉर्म पर भी सवाल उठा रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने हजारों करोड़ के घोटाले करके सेना को कमजोर किया।बीते 10 वर्षों में Defence Reforms के कारण हमारी सेनाएं ज्यादा सक्षम और आत्मनिर्भर हुई हैं। अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ने के साथ ही हमें सामर्थ्यवान युवा भी मिलेंगे।