हरियाणा। दादरी-दिल्ली रोड पर एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन दोस्तों की मौत हो गयी वहीं एक की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और अपनी आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान गांव इमलोटा निवासी दीपक, साहिल व खेमचंद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दीपक (27 वर्षीय ), साहिल (20 वर्षीय), खेमचंद (28 वर्षीय) व प्रदीप कार में सवार होकर शुक्रवार को झज्जर जिले के गांव छुछक्वास में शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शुक्रवार देर रात जब शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान गांव इमलोटा के पास रोड पर खड़े एक ट्रक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक प्रदीप, दीपक, साहिल व खेमचंद घायल हो गए जबकि गाड़ी भी बुरी तरह घायल हो गए ।
जिसके बाद राहगीरों ने घायलों को सिविल अस्पातल में दाखिल करवाया। लेकिन दीपक, साहिल व खेमचंद की मौत हो गई। जबकि प्रदीप का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे को लेरक सदर थाना प्रभारी तेजपाल सोनी ने बताया कि तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम शनिवार को सिविल अस्पताल में करवा दिया गया है। पुलिस ने हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।