Haryana : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने झज्जर जिला के छुछकवास थाने में तैनात होमगार्ड को एसीबी की टीम ने देर शाम ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी सतेंद्र ने किसी महिला को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में निकलवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी एक महिला के साथ जान पहचान थी। इसके बाद आरोपी होमगार्ड सतेंद्र ने युवक को केस में फंसाने का डर दिखाकर डेढ़ लाख रुपये की रकम ली थी। इसके बाद फिर से मामला दबाने की एवज में 5 लाख रुपये की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने ये पांच लाख रुपये भी दे दिये।
इसके बाद आरोपी होमगार्ड ने शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की कुछ समय बाद फिर मांग की जिसके बाद शिकायतकर्ता ने डर के मारे 8 लाख रुपये सौंप दिये। इसके बाद अप्रैल 2024 में मामला उच्च अधिकारियों के पास जाने का डर दिखाकर 25 लाख रुपये की मांग की।
इसके बाद पीड़ित शिकायकर्ता ने एसीबी की टीम ने संपर्क किया था जिसके बाद जाल बिछाकर आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।