Haryana News :हरियाणा के फरीदाबाद में 16 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों को युवक का शव घर में फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों के बयान दर्ज करके पुलिस ने आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी विनोद कुमार फरीदाबाद में सेक्टर में अपने 16 साल के बेटे के साथ रहता है। विनोद ने बताया उसका बाकि पूरा परिवार मुजफ्फरपुर में रहते हैं। बीती रात को बच्चे का शव पंखे से बंधे फंदे से लटका मिला।जिसके बाद पूरे घर में हड़कंप मच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना के बाद मुजेसर थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र व उसकी टीम माैके पर पहुंची और बच्चे के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि युवक कक्षा 10वीं में फेल होने के बाद से परेशान था। वहीं उसके पिता विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस अगर जांच करेगी तो पूरी जानकारी सामने आयेगी। बच्चे ने फांसी नहीं लगाई है, बल्कि उसको मारा गया है। उसको कुछ लोग परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में पूरी जांच होनी चाहिए।फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है।