सियासी की चुस्कियां लेने वालों की जुबान ये सवाल इन दिनों खूब सुना जा सकता है। हरियाणा में इस सवाल को लेकर चर्चे भी क्यों न हो इसके संकेत जो मिलने शुरू हो गए है। हाल में जेजेपी नेता अजय चौटाला का ब्यान दिया जिसमें घर वापसी को लेकर कहा था कि कुछ भी असम्भव नहीं है। इसको लेकर अपने पिता ओपी चौटाला के पाले में गेंद डालते हुए कहा कि ये उनको तय करना है।
अब आपको दिखाते है दुष्यंत चौटाला की वो पोस्ट जिसमे जेजेपी बनाने के बाद पहली बार अपने दादा ओपी चौटाला की फोटों शेयर करते हुए लिखा है -दो पलों में पूरे हो गए हो जैसे सारे अरमान,
छुए दादा जी के पैर, जैसे छू लिया आसमान।
वैसे तो सियासटी में कुछ भी असभव नहीं है। लेकिन इस सवाल का जवाब भविष्य के गर्भ में है।