Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड सरकार ने पवित्र चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल और निगरानी प्रणालियों में सुधार के लिए ‘ई-स्वास्थ्य धाम’ ऐप नामक पहल शुरू की है। यह ऐप एक विशेष ऑनलाइन टूल है, जिसे यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य स्थिति को ट्रैक करने के लिए सावधानीपूर्वक बनाया गया है।
‘ई-स्वास्थ्य धाम’ ऐप वर्तमान में चार धाम पंजीकरण पोर्टल से निर्बाध रूप से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक भक्त को इस ऐप पर पंजीकरण करना और अपना मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड करना जरूरी है। उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ऑन-साइट स्वास्थ्य जांच प्रदान करेगा। तीर्थयात्री https://eswasthyadham.uk.gov.in पर जाकर इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।