Haryana Weather Update : हरियाणा में नौतपा का आज सातवां दिन है। गर्मी लगातार अपने चरम स्तर पर बढ़ती जा रही है। लोगों को पिछले काफी दिनों से घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा है। जगह -जगह पर गर्मी के चलते लोगों की मौत हो जाने की खबरे नियमित रूप से सामने आ रही है। कई जगह पर तो 45 डिग्री तक पार चल रहा है। सिरसा में पारा पिछले दिनों 50.3 डिग्री तक जा चुका है।
मौसम विभाग ने बताई तारीख
लेकिन अब मौसम विभाग ने हरियाणा वालों के लिए राहत भरी खबर जारी की है। मौसम विभाग ने बता दिया है कि आखिर कब इस भीषण गर्मी के कहर से लोगों को छुटकारा मिलेगा।विभाग का कहना है कि रात से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से कल से सूबे में बारिश के आसार बन सकते हैं।मौसम विभाग की माने तो हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 31 मई से 2 जून तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 1 से 3 जून तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। 1 जून को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत में बारिश हो सकती है।जबकि, अन्य जिलों के भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 2 और 3 जून को भी कुछ जगह बारिश की संभावना है।