हरियाणा में भिवानी जिले के बड़े कारोबारी नाम से मशहूर वेदपाल तंवर को ED द्वारा दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार अगस्त 2023 में तंवर पर ईडी का छापा पड़ा था। जिसके बाद आज हिसार से वेदपाल तंवर ईडी के किसी नोटिस का जवाब देने दिल्ली गए थे। इस दौरान ईडी ने उनको वहीं पर अरेस्ट कर लिया।
आपको बता दें कि वेदपाल तंवर का भिवानी के डाडम में खनन का बड़ा कारोबार है।इससे पहले, 3 अगस्त 2023 को ईडी की टीम ने हिसार के सेक्टर-15 स्थित तंवर के आवास पर रेड की थी। इस दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। ईडी की टीम वेदपाल के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा आंगन में खड़ी लग्जरी रेंज रोवर गाड़ी को अपने साथ ले गई थी। हालांकि परिवार वालों ने यह गाड़ी तंवर के दोस्त की है, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हुए।
छापेमारी के दौरान ईडी ने न केवल दीवारों की मशीनों से जांच की थी, बल्कि पानी की टंकी और पड़ोसियों की छत की भी जांच की थी। ईडी की टीम बैंक खातों, पैन कार्ड, आधार कार्ड के नंबर ले गए। घर के मोबाइल, लेपटॉप चेक किए और गहनों के बिल भी मांगे। तंवर की भिवानी में छपार गांव में 200 किले पुश्तैनी जमीन और स्कूल भी बताये जा रहे हैं।
छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर ईडी ने नोटिस जारी कर तंवर से जवाब मांगा था। जिसका वेदपाल तंवर ने न तो समय पर जवाब दिया और न ही जांच में ईडी का सहयोग किया। अब जब वेदपाल तंवर पूछताछ में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे तो ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।