NDA की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बाद NDA संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पुरानी सांसद में रखा।इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह, नितिन गडकरी और चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे , कुमारस्वामी समेत अन्य नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया। इस दौरान बैठक में NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद हैं।
#WATCH | Delhi: Leaders of NDA allies garland Narendra Modi. He has been elected as Leader of the BJP, Leader of NDA Parliamentary Party and Leader of the Lok Sabha. pic.twitter.com/9omLVvPqm1
— ANI (@ANI) June 7, 2024
चंद्रबाबू नायडू ने राजनाथ के प्रस्ताव का समर्थन
नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता बनाए जाने के राजनाथ सिंह के प्रस्ताव पर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उनके नेतृत्व में भारत एक ग्लोबल पावर बनकर उभरा है। नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास, विकसित भारत और एनडीए की सामूहिक सोच के साथ हम भारत को गरीबी मुक्त देश बना सकते हैं।’
नीतीश कुमार ने कहा
एनडीए की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि आगे बिहार में और काम होगा। . सीएम ने आग्रह किया कि जल्दी से जल्दी आपका शपथ ग्रहण हो जाए। हम तो चाहते थे कि आज ही शपथ ग्रहण हो जाता तो अच्छा होता।बैठक में नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का पांव छूकर अभिनंदन किया। बिहार और देश बहुत आगे बढ़ेगा जो काम बचा है, उसे आगे बढ़ाएंगे। नीतीश कुमार ने नरेंद्र को भरोसा दिलाया है कि ‘जो आप चाहेंगे हम उसमे समर्थन देंगे और आपके साथ रहेंगे।
एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता बनाए जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनडीए फेविकॉल का जोड़ है, जो टूटेगा नहीं। कुछ ही देर में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने जो बहुमत देकर सरकार चलाने का मौका दिया है, हम देश को आगे ले जाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अलायंस ने 30 साल में से 5-5 साल के तीन टर्म सफलता पूर्वक पार किए हैं और अलायंस चौथे टर्म में प्रवेश कर रहा है।’नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, क्वालिटी ऑफ लाइफ और सामान्य मानवी के जीवन में से सरकार की दखल को कम करने पर जोर दिया जाएगा। हम विकास, गुड गवर्नेंस, जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे। हम सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करके रखेंगे।