रोहतक, 9 नवंबर । एसडीएम रोहतक एवं रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार ने चुनावी ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की है । इस संबंध में उन्होंने पीजीआई रोहतक के थाना प्रभारी को पत्र लिखकर गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा है । इन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाए, क्योंकि यह चुनावी ड्यूटी में कोताही हैं। इसके अलावा उन्होंने उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) को भी इस संबंध में पत्र लिखकर आज की चुनावी ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की है । ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या 96 है।