रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ग्रोवर पर आरोप है कि उन्होंने दो पत्रकारों को देख लेने की धमकी दी है। साथ ही उनके दर्जनभर गुर्गों द्वारा पत्रकारों को मार देने तक की घमकी दी गई। इस बात की निंदा करते हुए रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा ने ट्वीट किया है और बीजेपी सरकार से तत्काल और कड़ा एक्शन करने की मांग की है। वहीं ग्रोवर पक्ष ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जबकि यह मामला सीएम आवास से लेकर केंद्रीय स्तर तक पहुंच गया है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार – “रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर द्वारा कि गई घोषणा कि मैं अब चुनाव नहीं लडूंगा। हिन्दुस्तान टाइम्स के कैमरामैन मनोज ढाका व स्टॉफर सुनील राहड़ ग्रोवर के निवास पर गए। उनके द्वारा लिखे गए समाचार को लेकर, वहां बड़ी संख्या में बैठे उनके समर्थकों ने उन्हें धमकाना और गाली देना शुरू कर दिया और उन्हें किसी व्यक्ति ने बचाया अन्यथा वे उन पर हमला कर देते। ग्रोवर के गुंडों ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने उनके पिछले विवादों का जिक्र करते हुए कोई और समाचार लिखा तो मुझे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ”
उपरोक्त छपे समाचार के बाद धमकाने का मामला अब हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ-साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दरबार में पहुंच चुका है. इस मामले पर रोहतक के विधायक बीबी बत्रा ने ब्यान जारी करते हुए कहा है कि -मैं हिन्दुस्तान टाइम्स रोहतक के पत्रकार सुनील राहड़ और फोटोग्राफर मनोज ढाका को रोहतक के पूर्व विधायक और उनके गुर्गों द्वारा धमकी दिए जाने की कड़ी निंदा करता हूँ। यह बेहद निंदनीय है कि इन पत्रकारों को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने पूर्व विधायक के पिछले मामलों पर रिपोर्ट की और उनकी छवि को “दागदार” कहा। जीवंत लोकतंत्र के लिए मीडिया स्वतंत्र होनी चाहिए, और ऐसे कृत्य हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए गंभीर खतरा हैं। मैं सुनील और मनोज के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूँ। बीजेपी सरकार को तत्काल और कड़ा एक्शन लेना चाहिए। इस तरह की गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए।
इस मामले में मनीष ग्रोवर के मीडिया एडवाइजर नवीन नैन ने अलख हरियाणा से बातचीत में बताया कि ऐसा कुछ नहीं है जैसा की बताया जा रहा है. हमारे पास ठोस सबूत है। जो मर्जी देख सकता है।