अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट: 95,000 रुपये तक पहुंचे टिकट, बना नया रिकॉर्ड
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बना रहे हैं। 30 नवंबर 2024 से 27 अप्रैल 2025 तक भारत के 5 प्रमुख शहरों में उनके ग्रैंड कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में उनके मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट 22 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर लाइव किए गए। सबसे ज्यादा चर्चित बात यह है कि मुंबई कॉन्सर्ट के सबसे महंगे टिकट की कीमत 95,000 रुपये तक पहुंच गई, जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत है।
महंगे टिकट और उनकी सुविधाएं
अरिजीत सिंह के फेज 2 HSBC स्टारस्ट्रक डायमंड एक्सपीरियंस राइट में सबसे महंगे टिकट की कीमत 95,000 रुपये रखी गई है। इस टिकट में 2 लोगों के बैठने की जगह, ओपन बार (अल्कोहलिक और नॉन-अल्कोहलिक), और स्नैक्स बुफे जैसी शानदार सुविधाएं दी जाएंगी।
गोल्ड सेक्शन:
टिकट की शुरुआती कीमत 13,500 रुपये है। इसमें फैंस को स्टैंडिंग फैन-पिट में अरिजीत को करीब से देखने का मौका मिलेगा।
प्लेटिनम सेक्शन:
प्लेटिनम सेक्शन के लिए टिकट की कीमत 25,000 रुपये रखी गई है, जिसमें फैंस को बैठने की सुविधा भी मिलेगी।
दिलजीत दोसांझ से आगे निकले अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह ने अपने महंगे टिकटों के मामले में दिलजीत दोसांझ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाती’ टूर की सबसे महंगी टिकट की कीमत 85,000 रुपये थी। अरिजीत का मुंबई कॉन्सर्ट 23 मार्च 2025 को जियो वर्ल्ड गार्डन, बांद्रा में आयोजित होगा, जो शाम 6 बजे शुरू होगा।
दिलजीत दोसांझ का धमाल
दिलजीत दोसांझ ने भी मुंबई, दिल्ली, इंदौर, चंडीगढ़, और हैदराबाद जैसे शहरों में धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस दी हैं। हालांकि, उनके शो विवादों से भी जुड़े। कभी गानों में ‘दारू’ जैसे शब्द पर आपत्ति जताई गई तो कभी बच्चों को शोज में शामिल न करने की एडवाइजरी जारी की गई।
अरिजीत का बढ़ता क्रेज और फैंस की दीवानगी
अरिजीत सिंह ने न केवल अपनी आवाज से बल्कि अपने लाइव शोज के जरिए भी एक अलग मुकाम हासिल किया है। उनके फैंस का जुनून इस बात से साफ झलकता है कि चार मिनट में ही टिकट्स बिक गईं, जिसके बाद आयोजकों को नई सीटें जोड़नी पड़ीं।
अलख हरियाणा की राय
अरिजीत सिंह का यह कॉन्सर्ट न केवल संगीत प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव होगा, बल्कि यह दिखाता है कि भारत में लाइव म्यूजिक इवेंट्स का क्रेज किस हद तक बढ़ रहा है।
महत्वपूर्ण टैग्स और हैशटैग्स
Tags: अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट, मुंबई इवेंट्स, लाइव परफॉर्मेंस, महंगे टिकट, दिलजीत दोसांझ, बॉलीवुड म्यूजिक
#ArijitSinghLive, #MumbaiConcert, #ExpensiveTickets, #BollywoodMusic, #HSBCStarstruckExperience, #DiljitDosanjh, #LiveMusicIndia, #AlakhHaryana, #HaryanaNews,