हरियाणा सरकार प्रदेश में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी कड़ी में एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत सिरसा के डबवाली से पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाया जाएगा। इस परियोजना को केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल गई है। इस हाईवे के निर्माण से वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और चालकों को भी काफी लाभ मिलेगा।
हाईवे निर्माण के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा
इस हाईवे के निर्माण के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा। सरकार का उद्देश्य इस परियोजना को तेजी से पूरा करना है ताकि यातायात की सुविधा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी
इस फोरलेन हाईवे के लिए केंद्र सरकार ने 80 लाख रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है। यह हाईवे हरियाणा के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने का काम करेगा। इस परियोजना के तहत 7 नेशनल हाईवे को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, भारी वाहनों का दबाव भी कम होगा और प्रदेश के 14 प्रमुख कस्बों को इस हाईवे के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
किन इलाकों से गुजरेगा यह हाईवे?
इस फोरलेन हाईवे के बनने से पानीपत के उद्योगपतियों को सिरसा से कपास लाने में सुविधा होगी। यह हाईवे गांव सिवाह से शुरू होकर सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचाना, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली होते हुए डबवाली तक विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा, फतेहाबाद जिले में यह हाईवे पंजाब बॉर्डर से शुरू होकर रतिया, भूना और सनियाणा से होकर गुजरेगा। यह हाईवे डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदुलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लीतानी, उचाना, नगुरां, असंध, सफीदों होते हुए पानीपत तक पहुंचेगा।
व्यापार और यातायात को मिलेगा बढ़ावा
इस फोरलेन हाईवे के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों के उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
सरकार की इस पहल से हरियाणा के लोगों को यातायात के क्षेत्र में एक नई सुविधा मिलेगी, जिससे आने वाले समय में प्रदेश की सड़कों की स्थिति और भी बेहतर होगी। 🚗💨