अलख हरियाणा ब्यूरो | 19 फरवरी 2025 हरियाणा सरकार ने सोहना में 708 किफायती फ्लैट्स के आवंटन पर रोक लगा दी है। नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जांच में सामने आया कि सभी शॉर्टलिस्टेड लाभार्थी एक ही शहर, सोहना, के निवासी थे या उन्होंने अपना पता सोहना दर्शाया था। इस गड़बड़ी के चलते सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
51 हजार लोगों ने किया था आवेदन
सरकार द्वारा 2016 में शुरू की गई किफायती आवास नीति के तहत, फ्लैट्स का आवंटन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। इस बार 51 हजार लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन जिन 708 लाभार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, वे सभी सोहना से थे। इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे सभी लाभार्थी एक ही क्षेत्र से हो सकते हैं?
10 दिनों में आएगी रिपोर्ट
नगर एवं ग्राम आयोजना निदेशक अमित खत्री ने इस अनियमितता के चलते फ्लैट्स के आवंटन को रोक दिया। साथ ही मुख्य नगर योजनाकार को निर्देश दिया गया कि 10 दिनों के भीतर इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ई-ड्रॉ में गड़बड़ी की आशंका
18 फरवरी को सरकार द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि 27 जनवरी को सेक्टर 36, सोहना में 708 फ्लैट्स के लिए ई-ड्रॉ निकाला गया था। लेकिन इसके परिणामों में सिर्फ एक ही शहर के लोगों को प्राथमिकता मिलने से गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। सरकार की स्पष्ट नीति है कि किसी एक शहर को विशेष लाभ नहीं दिया जाएगा।