हरियाणा में बिना कर्मचारियों वाला ऑटोमैटिक टोल हाईवे जल्द शुरू
सोनीपत: हरियाणा में जल्द ही अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के सोनीपत स्पर पर पहला ऑटोमैटिक टोल हाईवे शुरू होने वाला है। यहां वाहन चालकों को गाड़ी धीमी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टोल अपने आप Fastag से कट जाएगा।
NHAI ने टोल दरें तय की
झिंझौली में बने इस टोल प्लाजा पर सोनीपत से बवाना तक 29 किलोमीटर की यात्रा के लिए कार चालकों को 65 रुपये टोल देना होगा। पूरी प्रक्रिया ऑटोमैटिक होगी, हालांकि शुरू में जागरूकता के लिए एक अस्थायी कैश लेन भी रखी जाएगी।
यात्रा होगी तेज और आसान
इस हाईवे से सोनीपत-बवाना सफर 20 मिनट में पूरा होगा और IGI एयरपोर्ट तक 70 किमी का सफर एक घंटे से कम में पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली-अमृतसर एनएच 44 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और पंजाब, हरियाणा व बाहरी दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
दिसंबर तक शुरू होगा टोल कलेक्शन
NHAI अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर तक टोल वसूली शुरू कर दी जाएगी। कंट्रोल रूम में इंजीनियर तकनीकी खामियों को तुरंत दूर करेंगे। यह टोल प्लाजा पूरी तरह ऑटोमैटिक तरीके से चलेगा।
Tags: हरियाणा टोल प्लाजा, ऑटोमैटिक टोल, सोनीपत-बवाना हाईवे, NHAI, Fastag, हरियाणा सड़क प्रोजेक्ट