Haryana Assembly, हरियाणा विधानसभा में कई कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि मेवात क्षेत्र में कुछ गौरक्षक गोरक्षा के नाम पर अराजकता फैलाने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान से दो लोगों का अपहरण एवं उनकी हत्या कोई छिटपुट घटना नहीं है।
पुन्हाना के विधायक मोहम्मद इलयास और फिरोजपुर झिरका के विधायक मम्मन खान ने नासिर और जुनैद की हत्या की निंदा करते हुए शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली कार में दोनों के शव मिले थे।
नासिर और जुनैद के परिवारों ने पुलिस में की गयी अपनी शिकायत में बजरंग दल से कथित रूप से जुड़े पांच लोगों के नाम लिये थे। मोहम्मद इलयास ने दावा किया कि यदि हरियाणा पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो इन दोनों की जान बचायी जा सकती थी।
विपक्ष मुद्दाविहीन, सिर्फ अखबारों में छपने के लिए उठाते हैं मुद्दे- मनोहर लाल
इलयास ने आरोप लगाया, पुलिस भी आरोपियों को प्रश्रय दे रही है। हरियाणा पुलिस को पीड़ितों को अपनी हिरासत में लेना चाहिए था। ऐसा जान पड़ता है कि हरियाणा पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई थी। उन्होंने कहा, हरियाणा में अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मृत व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि नासिर और जुनैद की गौरक्षकों द्वारा अगवा कर लिये जाने के बाद हत्या कर दी गयी। जुनैद के भाई इस्माइल ने आरोप लगाया था कि हमले के बाद दोनों को थाने ले जाया गया लेकिन नूंह में पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लेने से मना कर दिया।