अलख हरियाणा,बाढड़ा:(शिव योगी ) ई-टेंडरिंग के विरोध में सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आम आदमी पार्टी ने रोष प्रकट किया है । जिसके चलते में चरखी दादरी जिले के तहसील बाढड़ा में आम आदमी के कार्यकर्ता हलका अध्यक्ष राकेश चांदवास की अगुवाई में बाढड़ा की अनाज मंडी में एकत्रित हुए और रोष प्रदर्शन कर बीडीपीओ कार्यालय पर भाजपा-जजपा सरकार का पुतला जलाकर व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
सरपंचों पर हुए लाठीजार्च के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप कार्यकर्ता बाढड़ा अनाज मंडी में बैनर, पट्टी व पुतले के साथ एकत्रित हुए। उसके बाद वे जुई रोड़ पर प्रदर्शन करते हुए बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे और बीडीपीओ कार्यालय परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वहां पुतला जलाया। इस दौरान हलका अध्यक्ष राकेश चांदवास ने कहा कि वे पूरी तरह से सरपंचों के साथ हैं।विजुअल: मंडी में एकत्रित आप कार्यकर्ता, रोष प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता, पुतला दहन व नारेबाजी करते हुए