• Wed. Mar 29th, 2023

मामा ने करवाई थी जमानत , भांजे ने मामी को कस्सी से काट डाला

अलख हरियाणा न्यूज़  ( Rohtak Crime News) भांजे ने अपनी मामी का कस्सी मार कर मर्डर कर दिया . मामला रोहतक जिले के महम तहसील के अंतर्गत आने वाले किशनगढ़ गांव है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई . शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . मृतका की पहचान प्रमिला के रूप में हुई है। .जिसकी उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है .

गौरतलब है कि आरोपी  प्रवीण रोहतक जिले के लाढ़ोत का रहने वाला है. प्रवीन दुष्कर्म व पोस्को एक्ट सहित अन्य मामलों में भिवानी जेल में बंद था। एक सप्ताह पहले ही उसका मामा जितेंद्र जमानत पर लेकर आया था। जिसके बाद उसने यह काण्ड कर दिया .

 

महम थाना प्रभारी रमेश के अनुसार अपनी मामी का मर्डर करने  के बाद आरोपी भांजा पास के ईख के खेत में छुप गया।  पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में जुट गई है . खबर लिखे जाने तक मर्डर करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *