Haryana, हरियाणा के अंबाला में कक्कड़ माजरा गांव के पास शुक्रवार को एक ट्रक द्वारा एक बस को टक्कर मार दी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 15 अन्य घायल बताएं जा रहे हैं। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
घटना पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Panchkula-Yamunanagar National Highway) पर कक्कड़ माजरा गांव (Kakkar Majra Village) के पास हुई। बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि बस के तीन यात्री कक्कड़ माजरा में उतर रहे थे, तभी ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घायलों को अंबाला सिटी और नारायणगढ़ के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रतापगढ़ फार्म में हरियाणवी संस्कृति से रूबरू होंगे जी-20 के डेलिगेट्स
पुलिस ने बताया कि बस में सवार अधिकतर लोग निर्माण कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर थे। राहगीरों की मदद से हताहत लोगों को बस से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।