• Wed. Mar 29th, 2023

Faridabad Road Accident, सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, मची चीख पुकार

Faridabad Road Accident,  फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग (Faridabad-Gurugram route) पर एक तेज रफ्तार डंपर के कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, पलवल के रहने वाले ये छह लोग कार से गुरुग्राम से फरीदाबाद जा रहे थे।  उन्होंने बताया कि हादसा मंगर पुलिस चौकी के पास हुआ।  कार सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव फरीदाबाद के बी.के. अस्पताल भेजे गए हैं।

हरियाणा सरकार की OPS कमेटी की पहली मीटिंग रही बेनतीजा, अब आगे क्या ….

अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान पुतिन, जतिन, आकाश, संदीप, बलजीत और विशाल के तौर पर की गई है, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपी चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *