अलख हरियाणा ( Rohtak news ) एक तरफ हरियाणा सूबे के सरपंच ई-टेंडरिंग को लेकर आदोलनरत है . इसी बीच रोहतक जिले के तहत आने वाले गाँव कबूलपुर में पंचायत फंड में गबन (Panchayat fund scam) का मामला सामने आया है . मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंचायत फंड में एक लाख 58 हजार रुपये के गबन हुआ है . बुलडोजर के नाम से बिल दो बार फर्जी तरीके से लगाया गया लेकिन बुलडोजर कि डिटेल को खगाला गया तो वो ऑटो रिक्शा निकली।
बहादुरगढ़ के युवक की शिकायत के बाद यह मामला सामने आया . शिकायतकर्ता जयपाल डागर ने शिकायत करने से पहले ये सब जानकारी RTI से जुटाई थी . फिलहाल उस के बयान पर गांव के पूर्व सरपंच, तत्कालीन बीडीपीओ, एसडीओ, जेई, ग्राम सचिव व बुलडोजर संचालक के खिलाफ शिवाजी कालोनी थाने में आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Panchayat fund scam: FIR against former sarpanch, then BDPO, SDO, JE, village secretary and bulldozer operator