अलख हरियाणा (entrance examinations news) चण्डीगढ़, 7 मार्च – हरियाणा के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा (Chaudhary Devi Lal University, Sirsa) CDLU को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (National Council for Teacher Education ) से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (Integrated Teacher Education Program ) की 100 सीटों के लिए मान्यता पत्र प्राप्त हुई है। 100 सीटों में से 50 सीटें कला संकाय (Art department) के विद्यार्थियों के लिए तथा 50 सीटें विज्ञान संकाय (Science ) के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होंगी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से प्रारंभ होने वाले यह प्रोग्राम पूर्णतया एन.ई.पी.-2020 (NEP-2020) के अनुरूप होगा।
यह इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शुरू होने से 10 जमा 2 (10+2) पास विद्यार्थी सीधा विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं । विद्यार्थियों इस प्रकार का सब्जेक्ट कम्बीनेशन (subject combination) रखें कि प्रोग्राम पूरा करने के उपरांत उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें।
गौरतलब है कि इस प्रोग्राम के तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थी बी.ए. बी.एड. तथा बी.एस.सी. बी.एड. (B.A. B.Ed. and B.Sc. B.Ed.)की डिग्री मात्र चार वर्ष में कर पाएंगे। चार वर्षीय बी.ए. बी.एड. व बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रम में दाखिला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) (National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा द्वारा ही होगी। इस कोर्स में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को NTA. द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा (entrance examinations) के माध्यम से ही दाखिला मिलेगा। इस आशय की जानकारी एजुकेशन फैकल्टी (Faculty of Education ) के प्राध्यापकों द्वारा विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दी गई।
सीडीएलयू ने रि-अपीयर व अन्य फार्मों जमा करवाने की तारीख को आगे बढ़ाया
अब 31 दिसंबर तक यूनिवर्सिटी में जमा करवा सकते हैं रि-अपीयर व अन्य फॉर्म
कॉलेज को अपने स्तर पर फॉर्म एकत्रित कर यूनिवर्सिटी में जमा करवाने की छूट
सिरसा – 23-12-2021
— Chaudhary Devi Lal University (@CDLUharyana) December 24, 2021