अलख हरियाणा (हिसार क्राइम न्यूज ) हिसार जिले के गांव कंवारी में अपने घर के सामने खड़े एक युवक को गोली मार दी . हमलावर बाइक से आये थे जो वारदात को अंजाम देकर भाग गये . घायल युवक की पहचान करण के रूप में हुई है, जो गांव कंवारी में पूर्व सरपंच महावीर सिंह का बेटा है. घायल का हिसार इलाज चल रहा है . परिजनों का आरोप है कि गांव के मौजूदा सरपंच संजय दूहन के बेटे ने इस वारदात को अपने एक साथी के साथ मिलकर दिया है . इसके बाद गाँव में तनाव का माहौल बना है .
परिजनों का आरोप है कि करण अपने घर के बाहर खड़ा था। बाइक पर सवार होकर सरपंच संजय दूहन का बेटा पुनीत अपने एक साथी के साथ आया और पुनीत ने आते ही रिवाल्वर से 6 फायर किए। जिसमें से 3 गोलियां उसके शरीर पर लगी। इसके बाद वो फरार हो गये .
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों परिवारों में पुराने टाइम से चुनावी रंजिश चली आ रही है। करीब एक साल पहले भी दोनों परिवारों में गांव में एक शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।