अलख हरियाणा ( पानीपत न्यूज ) 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भागने का मामला सामने आया है . मामला पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव का है . इसकी शिकायत उस महिला के पति ने पुलिस को दी है . पुलिस ने फिलहाल गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश जारी कर दी है .
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से गांव वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के गांव काकौदाद में रहता है। 7 मार्च की रात 3 बजे अचानक उसकी आंख खुली। जिस दौरान उसने देखा कि उसकी पत्नी वहां नहीं है। उसने बताया कि उसकी पत्नी अपने 4 बच्चों को छोड़कर सहाइद हुसैन नाम के युवक के साथ भाग गई। वह अपने साथ 30 हजार रुपए कैश भी ले गई। सहाइद हुसैन भी उसी जगह पर काम करता है, जहां महिला एवं उसका पति काम करता था।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है