Alakh Haryana News ( Chakhi Dadri News ) ज़िले चरखी दादरी के गाँव खातीवास के रहने वाले 16 वर्षीय तरुण लोर ने हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय खेलों में सिल्वर पदक जीत ना सिर्फ़ प्रदेश का मान बढ़ाया बल्कि पूरे खातीवास गाँव व चरखी दादरी ज़िले के लिए गर्व का विषय बना . ग़ौरतलब है कि 21वे राष्ट्रीय पैरा खेल इस बार शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स 18 मार्च से 20 मार्च 2023 पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित किए गए जहां पूरे देश के प्रत्येक राज्य से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जो की राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत कर अपने प्रदेश की तरफ़ से भाग ले रहे थे
इसमें 400 मीटर दौड़ में खेलते हुए तरुण लोर ने सिल्वर पदक जीता और तरुण एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसने कुछ समय पहले गांधी नगर, गुजरात में हुए जूनियर खेलों में भी 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था और जूनियर खिलाड़ी होते हुए सीनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और यहाँ भी प्रदेश का मान रजत पदक जीत कर बढ़ाया. प्रदेश की खेल नीति के अनुसार हरियाणा सरकार राष्ट्रीय खेलों में रजत जीतने पर तरुण को रुपये 2 लाख की इनामी राशि से भी सम्मानित करेगी॥
तरुण की इस उपलब्धि पर तरुण की माँ स्नेहलता, ताऊ जितेंद्र व दादा बलवान के साथ पूरा परिवार बहुत ख़ुश है. गाँव के सरपंच बाली भी ये खबर सुन उत्साहित हैं और तरुण को आशीर्वाद स्वरूप गाँव में एक सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं ताकि तरुण का हौसला अफ़ज़ायी हो और आगे आने वाले समय में तरुण देश – विदेश की अन्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा के देश का मान हमेशा बढ़ाता रहे और गाँव के दूसरे बच्चों को भी प्रोत्साहन मिले.