Alakh Haryana News सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में जब एम्स फेज़ 2 के तहत राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अलावा स्थापित होने वाले 10 अन्य राष्ट्रीय संस्थानों के कार्य की स्थिति का ब्योरा माँगा और पूछा कि इस परियोजना के पूरा होने की समय सीमा क्या है, तो 28 मार्च को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने अपने उत्तर में बताया कि आज की तारीख में झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अलावा कोई और परियोजना नहीं है.
जिस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक तरफ केंद्र की बीजेपी सरकार हरियाणा के साथ भेदभाव की राजनीति कर रही है तो वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में इतनी कमजोर सरकार है कि वो केंद्र से कोई नया प्रोजेक्ट लाना तो दूर, हरियाणा के मंजूरशुदा प्रोजेक्ट बचाने के लिये आवाज़ भी नहीं उठा पा रही है.
बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला के बीच ये क्या हो रहा है ? देखें पूरी ख़बर
हुड्डा ने कहा कि इससे पहले रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट हरियाणा से दूसरे राज्यों में चले गये लेकिन प्रदेश की कमजोर सरकार हरियाणा के हितों की रक्षा के लिये कोई विरोध नहीं कर पाई… दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि UPA शासनकाल में मंजूरशुदा परियोजनाएं एक-एक करके हरियाणा से जा रही हैं लेकिन हरियाणा की कमजोर सरकार कोई आवाज़ नहीं उठा रही, बस गूंगे की तरह देख रही है…
नया संसद भवन अंदर से कुछ इस तरह दिखता है- देखें तस्वीरें
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि केंद्र हरियाणा को इस बात की सजा दे रहा है कि उसने 10 की 10 लोकसभा सीट भाजपा को जिताकर दी.. क्या हरियाणा का यही कसूर है? दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि जब तक बाढसा एम्स-2 के सभी मंजूरशुदा संस्थान बनकर तैयार नहीं हो जाते वो चुप नहीं बैठेंगे.