Alakh Haryana news (Demand for compensation for crop loss)चंडीगढ़, 31 मार्चः बेमौसमी बारिश के चलते फसल नुक्सान की गिरदावरी पर हुड्डा ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है .पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेहूं किसानों के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की है। हुड्डा का कहना है कि लगातार बेमौसमी बारिश के चलते खेत में तैयार खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार की तरफ से ऐलान के बावजूद ना सही तरीके से गिरदावरी होती और ना ही किसानों को मुआवजा दिया जाता। प्रदेशभर से किसानों की शिकायतें आ रही हैं कि सरकार गिरदावरी में असल खराबे के मुकाबले बहुत कम नुकसान दिखा रही है। कई जगह फसलों में 60 से लेकर 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है, जबकि गिरदावरी में इसे मात्र 20-25 प्रतिशत ही दिखाया जा रहा है।
भूपेंद्र हुड्डा नहीं थे हमारे पांच जनहित के मुद्दों पर सहमति को तैयार – दिग्विजय चौटाला
किसानों को ताजा नुकसान की जानकारी अपलोड करने में भी दिक्कत पेश आ रही है। क्योंकि कई जगह ना पोर्टल चल रहा है और ना टोल फ्री नंबर काम कर रहा है। एक तरफ मौसम तो दूसरी तरफ सरकारी अनदेखी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है। ऐसे में मुआवजे के साथ बोनस देकर कुछ हद तक सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई कर सकती है।
विधानसभा सत्र चल रहा था , BJP विधायक पोर्न देखने में जुटे थे – वीडियो हो गई वायरल
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों सरसों और उसके बाद अब गेहूं में हुए खराबे के लिए किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। अब तक प्रदेश के लगभग 5000 गांवों के एक लाख से ज्यादा किसानों ने 6 लाख एकड़ से ज्यादा फसल में नुकसान की शिकायत की है। लेकिन पोर्टल के भरोसे बैठी सरकार की स्थिति यह है कि गेहूं समेत अन्य फसलों के लिए करवाए गए 57 लाख एकड़ के पंजीकरण में से करीब 23 फ़ीसदी यानी 13 लाख एकड़ से ज्यादा रकबा मैच ही नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से किसान अपनी फसल को मंडी में नहीं बेच पाएंगे। हुड्डा ने सरकार से अपनी पंजीकरण व्यवस्था को सुधारने की नसीहत दी है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पूछा सवाल तो खुली सरकारी दावों की पोल
साथ ही उन्होंने मांग की है कि लस्टर लॉस वाले गेहूं की पूरे प्रदेश में सरकारी खरीद होनी चाहिए। जबकि सरकार ने सिर्फ 5 जिलों के लिए इसकी अनुमति दी है। बेमौसमी बारिश की वजह से पूरे हरियाणा के किसानों को नुकसान हुआ है। ऐसे में लस्टर लॉस की खरीद भी पूरे हरियाणा में होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है। सरकारी खरीद शुरू होने के साथ आवक और बढ़ेगी। इसलिए सरकार को मंडियों में फसल खरीद से लेकर उसके रखरखाव, उठान, बारदाना, तिरपाल समेत तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी चाहिए, ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो।
Maidan Teaser, मैदान का टीजर रिलीज, फुटबॉल के Golden Era की कहानी
सल में हुए नुक्सान का आकंलन स्पेशल गिरदावरी करवा रही है-मंत्री डॉ. बनवारी लाल
वहीँ सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार प्रत्येक किसान की फसल में हुए नुक्सान का आकंलन स्पेशल गिरदावरी करवा रही है ताकि उसकी पाई पाई भूमि की भरपाई करवाई जा सके। पूरे हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों में कम या ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे फसलों का सटीक एवं सही आंकलन करके ही नुकसान की रिपोर्ट भेजें, ताकि सम्बंधित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाया जा सके।