Alakh Haryana ( Jind News ) हरियाणा सूबे के जींद में गोहाना रोड स्थित दो होटलों पर बीते सोमवार रेड (Police raid)मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ (sex racket busted) कर दिया . छापेमारी के दौरान 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को पकड़ा गया है। पकडे गये सभी लोगों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक एक्ट के मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी .
ये खबर भी पढ़े –HSCW बाल विवाह रोकने में लेगा इनकी मदद, जल्द होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जींद पुलिस को मुखबिर ए खास ने बताया कि गोहाना रोड पर बाइपास के नजदीक मिलन और मधुर होटल हैं और इनमें सैक्स रैकेट का धंधा किया जाता है। पुलिस ने वहां छापेमारी की तो तो यहां 2 महिला और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। इस पर पुलिस ने होटल मालिक और दोनों जोड़ों के साथ पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़े –Haryana Pension yojna, विकलांग पेंशन योजना में ऐसे मिलेगा 2000 का लाभ
“सूचना के आधार पर होटलों में छापामारी की गई थी, जहां से दो महिलाओं समेत पांच लोगों को काबू किया गया है। होटल मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है- बलवान सिंह, जांच अधिकारी