Kisan Canteen, गेहूं के सीजन में हरियाणा की अनाज मंडियों में किसान कैंटीन के माध्यम से 10 रुपये में भर पेट भोजन मिल रहा है. रोहतक अनाज मंडी में किसान 10 रुपये में शानदार भोजन का आनंद ले रहे हैं.
एक सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से 10 महिलाएं इस कैंटीन में खाना पकाती हैं. यहां के किसान भी मात्र 10 रुपये में भर पेट खाना खाकर खुश हैं. किसानो को खाने में दाल, चावल, सब्जी, रोटी, खीर तो कभी-कभी पूड़ी भी मिल रही.
इस कैंटीन का संचालन सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं कर रही हैं. इसके माध्यम से 10 महिलाएं इस कैंटीन में खाना पकाती हैं. मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी इस कैंटीन के संचालन पर नजर रखेंगे.
हालांकि वैसे तो यह पूरे साल खुली रहती है, लेकिन जब धान और गेहूं का सीजन आता है तो यहां पर किसानों और मजदूरों के लिए 10 रुपये थाली कर दी जाती है. सीजन समाप्त होने पर कैंटीन में लोगों को 20 से 30 रुपये थाली मिलती है.
Haryana के हर गांव होंगे प्रकाशमान, लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइटें
अगर किसानों और मजदूरों के खाने पर अतिरिक्त खर्च होता है, तो पूरा खर्च मार्केटिंग बोर्ड भरेगा. कैंटीन में किसानों और मजदूरों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है. इस कैंटीन में पीने का पानी और शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल कैंटीन में 300 के करीब लोग प्रतिदिन आ रहे हैं.