RCB रश्मिका मंदाना कुछ ही सालों के अंदर अपनी एक अलग पहचाने बनाने में कामयाब रही हैं। वह फिलहाल भारत की सबसे बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह ‘नेशनल क्रश’ बन चुकी है और उनकी फिलमों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।
लेकिन एक्टिंग के अलावा रश्मिका क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी दिलचस्पी रखती हैं। आईपीएल का 16वां सीजन जारी है और रश्मिका ने टूर्नामेंट में अपनी फेवरेट टीम का खुलासा किया है। उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम भी बताया।
रश्मिका से जब स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में पूछा गया कि आपकी फेवरेट आईपीएल टीम कौन-सी है तो एक्ट्रेस ने जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) कहा। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि वह बेंगलुरु की हैं।
रश्मिका ने साथ ही कन्नड़ भाषा में कहा ‘ई साला कप नामदे’ जिसका मतलब है इस बार कप हमारा है। यह वाक्य आरसीबी फैंस द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल में अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है।
Dushyant Chautala बोले- दुबई की तर्ज पर विकसित होगी ग्लोबल सिटी
वहीं, जब एक्ट्रेस से फेवरेट आईपीएल क्रिकेटर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फौरन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि विराट सर मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। वह स्वैगर हैं और लाजवाब हैं।
गौरतलब है कि रश्मिका ने आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था। उन्होंने अपनी फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ के गाने पर डांस कर खूब वाहवाही बटोरी थी। उनके अलावा अरिजीत सिंह और तमन्ना भाटिया ने परफॉरमेंस से फैंस का दिल जीता।