Satya prem ki katha, 29 जून को थिएटर्स में रिलीज हई ‘सत्यप्रेम की कथा’ बाक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब रही है। तीन दिन में फिल्म ने 26.35 करोड़ कमाई कर चुकी है। वहीं, रविवार को एक बार फिल्म दोहरे अंक के साथ कमाई करने में सफल रही है।
समीर विदवान्स की निर्देशित रोमांस ड्रामा को हर तरफ से सकारात्मक समीक्षा मिल रही है। शुक्रवार को अपेक्षित गिरावट के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, ‘सत्यप्रेम की कथा’ चौथे दिन यानी वीकेंड के पहले रविवार को लगभग 12-12.80 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि शनिवार की तुलना में काफी अच्छा है।
Fake Call Centre के जरिये विदेशी नागरिकों से ठगी, 3 गिरफ्तार
शनिवार को फिल्म ने 10.10 करोड़ की कमाई की थी. चौथे दिन की कमाई के बाद फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल कमाई 38.35-39.15 करोड़ हो गई है।
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा, सत्यप्रेम की कथा में गजराज राव, शिखा तल्सानिया, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव और अन्य भी शामिल हैं.