Chandigarh, भारी बारिश के काऱण उपजे हालात को देखते हुए शहर में स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर मौजूद रहने की हिदायत दी गई है.
ऐसे में जिस किसी ने भी छुट्टी के लिए अप्लाई किया है. उसे फिलहाल के लिए कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर को भी 24 घंटे खुला रहने की हिदायत दी गई है.
वहीं ब्लड बैंक को भी अपनी आपूर्ति पूरी रखने के लिए कहा गया है. चंडीगढ़ के सभी छोटे और बड़े अस्पतालों को हाई अलर्ट जारी किया है.
Haryana, हॉस्टल में घुसा पानी, सैकड़ों छात्राओं को सुरक्षित जगह भेजा
शिक्षा विभाग चंडीगढ़ में 13 जुलाई तक सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने की हिदायत दी गई है. जो स्कूल ऑनलाइन क्लासेस देना चाहते हैं. वे अपने स्तर पर दे सकते हैं.
बिजली विभाग के लिए भी हिदायत जारी की गई है. जिन जिन इलाकों में बिजली की समस्या देखी जा रही है. उन्हें सुलझाया जा रहा है. जहां बिजली सप्लाई नहीं पहुंच रही है. उन इलाके के लोगों को कुछ धैर्य रखना होगा, क्योंकि पेड़ों के गिरने के कारण और वॉटर लॉगिंग की चलते कनेक्शन को काटा गया है.