डोटासरा ने कहा कि ईआरसीपी को लेकर पांच दिवसीय यात्राएं 13 जिलों में निकाली जाएंगी। ये यात्राएं ‘ईआरसीपी हमारा हक है, हम लेकर रहेंगे’ व ‘नहर तो लाकर रहेंगे’ के नारे के साथ निकाली जाएंगी। इस दौरान नुक्कड़ सभाएं व जनसभाएं होंगी।
राज्य सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है। इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर है।
डोटासरा ने कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन के लिए जमीन आवंटित करवाई गई है। सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इसके शिलान्यास कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व कांग्रेस नेता राहुल गांधी से समय मांगा गया है।
हरियाणा सरकार से कांग्रेस की मांग ,हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में कराए नूंह हिंसा की जांच
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 सितंबर को जयपुर में प्रस्तावित जनसभा के बारे में डोटासरा ने कहा, ‘‘मोदी जी आज तक तो कुछ देकर गए नहीं। पांच-छह सभाएं हुईं जो ‘फ्लॉप’ रहीं चाहे वह सीकर की हो या अजमेर की। हमारी सभाओं में लोग आ रहे हैं जबकि उनकी सभाओं में उनकी (भारतीय जनता पार्टी की) फूट उजागर हो रही है। उनका आपस में सामंजस्य नहीं। जनता से कोई सरोकार नहीं है।’’
डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा पूरा नहीं किया है। डोटासरा ने कहा, ‘‘जनता हकीकत समझ चुकी है कि केंद्र की सरकार जुमलेबाजी की सरकार है राजस्थान की सरकार काम करने वाली सरकार है। लोग यह कहते हैं कि काम किया दिल से, कांग्रेस सरकार फिर से।’’
Rajasthan, राजस्थान में कांग्रेस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से जुड़े 13 जिलों में यात्राएं निकालेगी। पार्टी आगामी दिनों में अपने नए प्रदेश मुख्यालय का शिलान्यास भी करेगी जिसके लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं राहुल गांधी से समय मांगा गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को यह जानकारी दी।