भिवानी, 12 सितंबर : भिवानी पहुंचे पूर्व सीएम एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि भाजपा हरियाणा के सीएम को भी बदल दे तो क्लेश कट जाए, पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का तो दिवालिया पिट चुका है। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम की सफाई को झुठ बताया। चौटाला ने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर हर युवा को सरकारी नौकरी देंगे, चाहे मुझे फांसी हो जाए। बता दें की इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओपी चौटाला स्थानीय जाट धर्मशाला में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और ओपी चौटाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार के साथ पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधा। इस दौरान पूर्व सीएम ने 25 सितंबर की पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए निमंत्रण दिया। अपने संबोधन में चौटाला ने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर वो हर वर्ग के पढ़े-लिखे युवा को सरकारी नौकरी देंगे, चाहे इसको लेकर उन्हें फांसी लग जाए।
चौटाला ने कहा कि नौकरी देने में ये नहीं देखेंगे कि किया ने वोट दिया था और किसने नहीं।चौटाला ने उनके जेल जाने के लिए पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा जो अपना बचाव वाला बयान दिया है वो झुठ है। चौटाला ने शायराना अंदाज में कहा कि मारने वाले के सींग पकड़ लें पर, झुठ बोलने वाले का का करें। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहरलाल द्वारा गठबंधन को पति-पत्नी का गठबंधन बताने को वाहियात बताया और पुछा की खट्टर ये भी बता दें कि पति कौन है और पत्नी कौन। इसके साथ ही गुजरात के सीएम बदले जाने के बाद हरियाणा के सीएम बदले जाने की चर्चाओं पर ओपी चौटाला ने कहा कि हरियाणा के सीएम को बदल दें तो क्लेश कट जा, पर बदले कौन। क्योंकि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का तो दिवालिया पिट चुका है। वहीं हरियाणा में जमीन अधिग्रहण के नए कानून को चौटाला ने किसानों के लिए ख़तरनाक बताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि महमिया बहलवाला, प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, प्रकाश भारती, करण चौटाला, पूर्व विधायिक रेखा राणा, पूर्व विधायक बादली नरेश शर्मा, हल्का अध्यक्ष जितेंद्र मिनी गौरीपुर, सुनील लांबा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा, धर्मपाल ओबरा, राजसिंह गागड़वास, अशोक ढ़ाणीमाहु, वेद मुंडे, रणबीर लोहान, छत्तर सिंह स्याहड़वा, इंदु परमार, अनुप बागनवाला, रणसिंह श्योराण, संजय श्योराण, धीरा पटौदी, विजय पंचगांवा, डॉ. मनजीत ढुल, दिलबाग चेयरमैन, कुलवंत कोंटिया, आनंद सांगवान, जगराम बुसान, कर्मबीर यादव, अनिल काठपालिया, राजेश पुनिया, बिजेंद्र टांक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।