• Mon. Mar 27th, 2023

रेवाड़ी में IMA हरियाणा चिकित्सकों का खेल महाकुम्भ 19 सितम्बर को होगा

Khel Mahakumbh of IMA Haryana doctors will be held in Rewari on 19th September

भिवानी 12 सितम्बर । ALAKH HARYANA NEWS || हरियाणा राज्य चिकित्सकों का खेल महाकुंभ 19 सितम्बर को माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल  रेवाड़ी में होगा जिसके अंर्तगत 18 तरह की खेल प्रतियोगिताएं रखी गई हैं । जिसमे एकल महिला व पुरुष टेबल टेनिस , टेबल टेनिस महिला टीम स्पर्धा , एकल महिला व पुरुष बैडमिंटन  स्पर्धा , एकल महिला व पुरुष लॉन टेनिस स्पर्धा , शतरंज , कैरम  , ट्रेक व फील्ड स्पर्धाएं , फिलहाल चल रही संजीवनी नामक  एकल गायन प्रतियोगिता की ऑडिशन स्पर्धा  के बाद चयनित टॉप पॉच की मुख्य प्रतियोगिता होगी ।

आइएमए राज्य प्रधान डॉ करन पूनिया की अध्यक्षता में योग गुरु  डॉ दीप्ति गोयल योगा चेयरपर्सन द्वारा पन्द्रहवें सत्र का आयोजन करवाया गया और सत्र के बाद में आइएमए डॉक्टरों की  सूर्य नमस्कार स्पर्धा रखी गई जिसमे टॉप पांच में डॉ राजेश चौधरी फतेहाबाद  , डॉ शिप्रा गुप्ता ,  डॉ पुनीता हसीजा , भारती शर्मा फरीदाबाद का चयन हुआ  व डॉ मनोहर लाल खुंगर को सभी 15 सत्र में उपस्थित रहने पर चयन हुआ और इन सभी योग साधकों व योग गुरु को 19 सितम्बर को रेवाड़ी में सम्मानित किया जाएगा ।

जुम्बा व एरोबिक्स की इंचार्ज डॉ वन्दना पूनिया को भी 10 सत्र सफलतापूर्वक आयोजित करवाने हेतु सम्मानित किया जायेगा । ज़ूम वेबिनार स्वास्थ्य जागरूकता अभियान इंचार्ज  डॉ रागिनी अग्रवाल गुरुग्राम डॉ ज्योति मलिक बहादुरगढ़ , आइएमए सीजीपी विंग इंचार्ज डॉ रजनीश गुप्ता पलवल ,  डॉ प्रवीण कुमार गर्ग कैथल , आइएमए विशेषज्ञ संघ इंचार्ज डॉ नरेंद्र तनेजा व सचिव डॉ संजय सिंगला को भी उल्लेखनीय सेवाओं हेतु सम्मानित किया जायेगा ।

कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज सम्बोधित करेंगे ।  डॉ बनवारी लाल मंत्री हरियाणा सरकार , श्रीमती संतोष यादव पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष , आईएएस मैडम अनिता यादव , आईएएस यशेन्दर सिंह , सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार , मंशा ग्रुप हाउसिंग से नरेश मलिक धर्म सिंह नरवत , आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे ए जयालाल , निवर्तमान अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा  , महासचिव डॉ जयेश लेले , वित्त सचिव अनिल गोयल , आईएएस दयानंद कटारिया , आईएफएस महेंद्र सिंह मलिक , आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवराज रॉय , हरियाणा मेडिकल कौंसिल के अध्यक्ष डॉ आरके अनेजा , राज्य आइएमए के संरक्षक डॉ वेद बेनीवाल , डॉ पंकज मुटनेजा , डॉ मुनीष प्रभाकर ने इस महाकुम्भ में आने की सहमति प्रदान की है । इसी माह की 26 सितम्बर से हरियाणा आइएमए प्रीमियम क्रिकेट लीग शुरू होगा जिसमें 16 जिला शाखाओ की टीम  भाग लेंगी व 26 नवम्बर को इसका भव्य समापन होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=dL2Y5nNgp7M&list=PL89ls1kj2Mn1eI43EMYoOXE_PXbWRyiee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *