रोहतक, 13 सितंबर : सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। किसानों को किसी प्रकार को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी भाजपा सरकार ने ही रिकार्ड मुआवजा किसानों को दिया है। सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है। इसके अलावा सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिये। सोमवार को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा कलानौर के गांव मसूदपुर पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद कि दो या तीन दिन के दौरान काफी बारिश हुई है, जिससे फसलों के नुकसान की बात सामने आई तो विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक मुआवजा 12 हजार करोड़ रुपये भाजपा सरकार ने ही दिया है। उन्होंने कहा कि सात साल के शासन काल के दौरान सराकर ने एक भी किसान को फसल खरीद को लेकर दिक्कत नहीं आने दी, सरकार ने किसानों के एक-एक दाने की खरीद की है। सांसद ने कांग्रेस व इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर विपक्ष पार्टियां स्वार्थ की राजनीति कर रही है। सांसद ने दावा कि गठबंधन सरकार पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, विपक्षी नेता जो मुंगेरी लाल के सपने देख रहे है, वह कभी पूरे नहीं होंगे। सांसद ने कहा कि तीसरी बार भी प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की ही बनेगी।