हरियाणा। CM गहलोत ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार अब राजस्थान में महिलाओं को रोडवेज बस का पास बनवाने पर किराये में 90% छूट दी जाएगी। सीएम गहलोत ने राज्य में ”राजस्थान मिशन 2030 ”के प्लान के अनुसार इस सौगात की घोषणा की है। पहले केवल महिलाओं को रोडवेज बस पास में सरकार की तरफ से 50 % तक की ही छूट थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने राहत हुए महिलाओं के हेतु किराये में छूट बढ़ाने के ऐलान किया है।
आपको बता दें की इस से पहले राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओ को रोडवेज की एक्सप्रेस और लग्ज़री बसों और साधारण बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही थी। लेकिन अब रोडवेज की एक्सप्रेस और लग्ज़री बसों में भी महिलाओं को किराए में 90 फीसदी तक छूट मिलेगी। इस घोषणा के बाद अब महिलाएं रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में राजस्थान की सीमा तक 10 फीसदी किराया देकर यात्रा कर सकेगी। शेष 90 फीसदी किराए का पुर्नभरण राज्य सरकार रोडवेज को करेगी।
साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संबोधन में अन्य घोषणाएं करते हुए कहा- ‘ड्राइवर कंडक्टर सहित वर्कर्स को 5000 प्रति एक बार खाते में डाले जाएंगे, किराए का मंथली पास बनाने वाली महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान सरकार देगी, राजस्थान मंत्रालय सेवा निदेशालय बनाया जाएगा, जो विभिन्न विभागों में नियुक्ति और कदर संबंधित काम करेगा, मेरी सोच है कि जितना छोटा जिला होगा सुविधा वहां ज्यादा मिलेगी, हम चाहेंगे कि और जिले बने ताकि राहत मिल सके लोगों को ‘