उन्होंने कहा, लोग मिलते हैं और कहते हैं कि आप आइये और हरियाणा से चुनाव लड़िये, हम आपको अपने यहां से चुनाव जिताएंगे। अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो हम वहां से चुनाव जरूर लड़ेंगे। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
पहलवानों ने इस साल भाजपा सांसद पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें मशहूर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। यह तीनों पहलवान हरियाणा के ही रहने वाले हैं। इस लिहाज से सिंह का हरियाणा से चुनाव लड़ने संबंधी यह बयान महत्वपूर्ण माना जा सकता है।
महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे यूपी कैसरगंज से भाजपा के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अगर पार्टी उन्हें हरियाणा से लोकसभा का चुनाव लड़ाने का फैसला करती है, तो वह इसके लिए तैयार हैं। जिला मुख्यालय पर भाजपा द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे हरियाणा से बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है। वहां से विशेषकर जाट समाज से यह आमंत्रण हमारे पास आता है।