हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप डी के लिए शनिवार को हुई परीक्षा का संचालन किया गया था। जानकारी अनुसार दोनों पाली में अभ्यर्थियों की करीब 62 फीसदी हाजिरी रही और 38 प्रतिशत उम्मीदवार गैरहाजिर रहे।
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी के अनुसार, दूसरी पाली में भी लगभग 62 प्रतिशत उपस्थित रही. वहीं दूसरी शिफ्ट में अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान करने के दौरान 12 अभ्यर्थियों को मौके से पकड़ा गया. इनमें छह हिसार, अंबाला में एक, फरीदाबाद में एक, गुरुग्राम में दो, सिरसा में एक और महेंद्रगढ़ में एक अभ्यर्थी पकड़ा गया है. जिनको पुलिस के हवाले किया गया है।
हरियाणा सरकार ने सोलर पंप हेतु जारी की तारीख ,जुलाई माह आवदेन करने वाले भी दें खास ध्यान
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए कुछ अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। आयोग के अनुसार हिसार में पहली शिफ्ट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र पर उनके चेहरे की पहचान के दौरान उनकी पहचान नहीं हो पाई, दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं अंबाला में भी ऐसी एक घटना सामने आई है, जिसमें एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया ।