हरियाणा। हरियाणा में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर करनाल पुलिस ने आज रात तक इन रूटों को बंद करने की एडवाइजरी जारी की है। दरअसल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर करनाल पुलिस द्वारा वाहन चालकों और आमजन की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें मधुबन से ITI चौंक तक दोनों साइड सर्विस लाइन बंद कर दिया गया है। पानीपत से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले व्हीकल मधुबन से ITI चौंक तक जीटी रोड पुल के ऊपर से होकर जाएं। इसी प्रकार चंडीगढ़ की तरफ से पानीपत की तरफ जाने वाले व्हीकल ITI चौक से मधुबन तक जीटी रोड पुल के ऊपर से होकर जाएं ।
वहीं मूनक की तरफ से आने वाले व्हीकल हांसी चौक से होते हुए कैथल रोड से होकर पश्चिमी यमुना नहर बाईपास का प्रयोग करके झिलमिल ढाबा से होकर चंडीगढ़ व पानीपत की तरफ जा सकते हैं। इसी प्रकार कैथल और काछवा की तरफ से आने वाले व्हीकल भी पश्चिमी यमुना नहर बाईपास का प्रयोग करके झिलमिल ढाबा से होकर चण्डीगढ व पानीपत की तरफ जा सकते हैं।