हरियाणा। गृहमंत्री अमित शाह ने करनाल महासम्मेलन के दौरान हुड्डा पर जमकर तंज कसा। गृह मंत्री ने कहा पढ़ी-लिखी पंचायत वाला सबसे पहला राज्य हरियाणा बना। सबसे पहले आयुष विश्वविद्यालय बनाने वाला राज्य भी हरियाणा ही है। देश की अर्थव्यवस्था में इतने छोटे प्रदेश का 4% योगदान है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा मैं हुडा जी से पूछना चाहता हूं कि 9 साल में जो विकास हुआ है वह दिखाई देता है या अभी भी आंखें बंद है ?
मैं हुडा जी से पूछना चाहता हूं कि 9 साल में जो विकास हुआ है वह दिखाई देता है या अभी भी आंखें बंद है ?उनके शासन में भ्रष्टाचार इतना था कि अपने चहेतों को ही नौकरी दी। हमारे शासन में ही चंद्रयान मिशन सफल हुआ, जनता को आनंद हुआ। नया संसद भवन देखिए, हमने कर्तव्य पथ बनाया।
उन्होंने आगे कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 वर्ष के कार्यकाल में बीजेपी ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरल शब्दों में समझ ना हो तो गरीब का उदय होना ही अंत्योदय होता है। गरीबों को कैसे आगे बढ़ाया जाए कांग्रेस ने हमेशा नारे दिए हैं गरीबी हटाओ कभी 413 कार्यक्रम कभी भी इन कार्यक्रमों को लागू नहीं किया। उनके साथ 420 ही करते रहे, लेकिन अब लोग इन लोगों के चक्कर में नहीं आएंगे हम पूछेंगे कि हमसे पहले 10 साल पहले आपने क्या किया था?