बिग- बी ने क्रश को लेकर खुलासा किया है जिसके बाद हर कोई हैरान है। इन दिनों अमिताभ बच्चन कभी अपने रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को लेकर तो कभी अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस शो में अब तक कई कंटेस्टेंट्स आए और बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे और लाखों-करोड़ों जीत कर ले गए। इस शो के दौरान एक्टर अक्सर अपने कंटेस्टेंट्स के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आते हैं। साथ ही वो ऐसे कई खुलासे करते हैं, जो लोगों को चौंका देते हैं।
हाल- फिलहाल सोसाइल मीडिया पर लगातार एक एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जिसमें सुपरस्टार खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा करते नजर आते हैं।उनका ये खुलासा वहां मौजूद ऑडियंस को भी हैरान कर देता है। दरअसल, हाल के एपिसोड में बिग बी ने अपने क्रश के बारे में बताया, जिससे न केवल वहां मौजूद लोग बल्कि बाकी फैंस भी हैरान रह गए। KBC 15 जूनियर के हालिया एपिसोड में एक 5वीं क्लास में पढ़ने वाला कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठा, जिसके साथ सुपरस्टार मस्ती करते नजर आए।इसी बीच कंटेस्टेंट की बहन बोलती है, ‘स्कूल की कई लड़कियों का उनके भाई पर क्रश है’, जिसके बाद अमिताभ उस बच्चे को छेड़ने और चिढ़ाने लगते हैं इसके बाद बच्चा कहता है, ‘सर कुछ मत बोलिए मुझे स्कूल वापस जाना है’। इसके बाद वो बच्चा बिग बी से सवाल करता है ‘आपको स्कूल में कितनी लड़कियों पर क्रश था’? इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 15) कहते हैं, ‘दुनिया की हर औरत पर मुझे क्रश है’।
बच्चे के सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘दुनिया में जितनी भी औरतें हैं उन सब पर क्रश है, क्योंकि सभी सुंदर हैं’। बिग बी आगे कहते हैं, ‘जितनी भी महिलाएं यहां शो में बैठी हैं उन सब पर भी क्रश है, जितने पुरुष यहां बैठे हैं वो सब दोस्त हैं’। सुपरस्टार की ये बात सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं और तालियां बजाते हैं। (KBC 15)
वहीं, अगर इस शो से अलग उनकी फिल्मों के बारे में बात करें तो सुपरस्टार को आखिरी बात फिल्म ‘गणपत’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाई। इसके अलावा वो जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आने वाले हैं।