चंडीगढ़। हरियाणा में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा के दूसरे दिन ”मेरी कहानी -मेरी जुबानी ”बन रहा आकर्षण का केंद्र बन रहा है। विगत 9 वर्षों से केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को सबसे पहले लागू करने वाला हरियाणा अब विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हरियाणा में इस यात्रा के प्रति लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दो दिनों में लगभग 85,000 लोगों ने इस यात्रा में भागीदारी की और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों तक पहुंचने और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई इस यात्रा के माध्यम से प्रत्येक नागरिक स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सभी विभाग आपसी समन्वय से लोगों तक पहुंच रहे हैं। 1 दिसंबर, 2023 को पूरे हरियाणा में 65 ग्राम पंचायतों में यात्रा के रुकने के स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 40 हजार लोगों ने अपनी भागीदारी की। नारी शक्ति का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
4400 से ज्यादा लोगों की टीबी जांच की गई, कई लोगों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भेजा गया
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमए) के तहत हरियाणा को टीबी मुक्त करने में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान भी लगभग साढ़े 7 हजार से अधिक लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया। इसके अलावा, 4400 से ज्यादा लोगों की टीबी जांच की गई और कई लोगों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भेजा गया। टीबी से पीड़ित मरीजों को निक्षय मित्रों से सहायता प्राप्त करने के लिए भी सहमति ली जा रही है।
किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए किया जा रहा जागरूक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतकाल के चार स्तंभ बताए हैं, जिनमें नारीशक्ति, युवाशक्ति, कृषि शक्ति यानि किसान और गरीबों व मध्यमवर्ग की सामर्थ्यशक्ति। इन चार स्तंभों के बल पर निश्चित तौर पर भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। इसी कड़ी में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को परंपरागत फसल की खेती छोड़कर प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में कृषि विभाग की ओर से स्पेशल काउंटर स्थापित कर किसानों को प्राकृतिक खेती की विधि, सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी व अन्य वित्तीय सहयोग तथा तकनीक की जानकारी दी जा रही है।
मेरी कहानी -मेरी जुबानी बन रहा आकर्षण का केंद्र
यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके पात्र लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों को अपनी सफलता की कहानी सुना रहे हैं और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। लाभार्थी स्वयं बता रहे हैं कि उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, चिरायु हरियाणा योजना, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमैटिक पेंशन व राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं का किस प्रकार लाभ उठाकर अपने जीवन को आसान बनाया है।