शाहरुख खान की फिल्म ‘Dunki’ को लेकर फैंस ने ऐसे सवाल पूछे की हर कोई हंस -हंसकर लोट -पोट हो गए। दरअसल शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर पूरी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। 2023 में जहां उनकी जो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी हैं, वहीं तैयारियां लगातार तीसरी बंपर हिट की है।
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनकर तैयार ‘डंकी’ जहां 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, वहीं दो दिन पहले मंगलवार को ही फिल्म का ट्रेलर आया है। इस ट्रेलर की शुरुआत हमें 1995 में रिलीज ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की याद दिलाती है। यूट्यूब पर 24 घंटों में इसने सबसे अधिक देखी जाने वाली हिंदी फिल्म के ट्रेलर का रिकॉर्ड बना लिया है, वहीं ट्विटर पर शाहरुख ने इसके बाद फैंस के सवालों का जवाब भी दिया। #AskSRK सेशन में वैसे तो किंग खान ने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए, लेकिन ‘सैक्स-सुक्स’ को लेकर एक फैन के सवाल ने का जवाब सबसे मजेदार रहा।
फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि सर, क्या ‘डंकी’ में कोई ‘सैक्स सुक्स’ का सीन है? अपनी हाजिर जवाबी के लिए मशहूर शारुख ने इसका ऐसा रिप्लाई किया है कि आप भी पेट पकड़कर हंसने लगेंगे। फैन ने ट्वीट किया, ‘सर, डंकी में सैक्स सुक्स तो नहीं है ना। पापा के साथ देख सकते हैं?’ इस पर बॉलीवुड के बादशाह ने जवाब दिया, ‘सैक्स सुक्स तो समझा नहीं, टिकट्स पे टैक्स टुक्स जरूर होगा। डैडी से ले लेना।’
बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ से टकराएगी ‘डंकी’
बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ की टक्कर प्रभास की ‘सालार’ से है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ बोमन ईरानी भी हैं। वैसे, जानकारी के लिए बात दें कि शाहरुख ने यह भी खुलासा किया था कि वो सोशल मीडिया पर फैन के सवालों का जवाब खुद देते हैं, न कि उनकी टीम।