alakhharyana.com || रोहतक, 22 सितंबर : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत बाजरा फसल के आंकड़ों का सही मिलान करने के लिए नोडल अधिकारी तथा सहायक अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किये है। अतिरिक्त उपायुक्त त्री स्तरीय जांच के लिए ऑवर ऑल ईंचार्ज नियुक्त किये गये है। कैप्टन मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत रोहतक खंड में रोहतक के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को नोडल अधिकारी तथा नगराधीश को सहायक अधिकारी, महम खंड के लिए महम के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को नोडल अधिकारी तथा नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को सहायक अधिकारी, सांपला खंड के लिए सांपला की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को नोडल अधिकारी तथा पीजीआईएमएस के संयुक्त निदेशक को सहायक अधिकारी, कलानौर खंड के लिए रोहतक सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक को नोडल अधिकारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सहायक अधिकारी तथा लाखनमाजरा खंड के लिए महम सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक को नोडल अधिकारी तथा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला राजस्व अधिकारी को आरक्षित रखा गया है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत यदि किसान मैच न हो रहे डाटा की दोबारा जांच से संतुष्टï नहीं है तो वह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिकायत निवारण स्थिति के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते है, जिसका नियमानुसार निपटारा किया जायेगा। जिला राजस्व अधिकारी/कृषि उप-निदेशक/डीआईओ द्वारा ऐसे किसानों को पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर टैक्सट या वाइस एसएमएस भेजा जायेगा, जिनके आंकड़े मिस मैच होने की वजह से वे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल की सरकारी खरीद के पात्र नहीं है। इन आंकड़ों को सुविधा केंद्रों के माध्यम से ठीक करवाया जा सकता है जो मंडी गेट तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्थित है। प्रत्येक खंड में पर्याप्त सुविधा केंद्र होंगे। मार्केट कमेटी के सचिवों द्वारा मिस मैच आंकड़ों की सूची गांव के सार्वजनिक स्थलों जैसे पंचायतघर आदि पर चस्पा की जायेगी। इस बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।