नई दिल्ली। सुकन्या समृद्धि योजना में आप घर बैठे आपकी बेटी के नाम पर कितना पैसा जमा है ,ये चेक कर सकते हैं। दरअसल हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। इस स्कीम में सरकार द्वारा 8 फीसदी का कंपाउंडिंग इंटरेस्ट दिया जाता है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि अकाउंट में आप बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए और उनकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। इस स्कीम में निवेश की गई राशि पर गारंटी ब्याज मिलता है।यहां सरकार कंपाउंडिंग इंटरेस्ट देती है। इस स्कीम में 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम से माता-पिता या अभिभावक अकाउंट ओपन कर सकते हैं।यह अकाउंट 21 साल के बाद मैच्योर होता है। जबकि, इसमें केवल 15 साल ही निवेश करना होता है। वर्तमान में सरकार इस स्कीम में 8 फीसदी का ब्याज देती है। इस योजना में आप न्यूनतम 250 रुपये का निवेश कर सकते हैं जबकि 1.5 लाख रुपये का सालाना निवेश कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक की वेबसाइट से सुकन्या समृद्धि योजना के आवेदन का फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
1.इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपनी फोटो, बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता की आईडी प्रूफ के साथ बाकी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
2.इसके बाद फॉर्म को दस्तावेज के साथ नजदीक के बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर सबमिट कर दें।
3.कर्मचारी फॉर्म और ओरिजनल डॉक्यूमेंट को चेक करने के बाद बच्ची के नाम पर अकाउंट ओपन कर देगा।
4.इसके बाद आप बच्ची के अकाउंट में निवेश कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें बैंक स्टेटमेंट
1.सुकन्या समृद्धि योजना का ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपको नेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाना होगा।
2.आपको अपना Username और Password दर्ज करके लॉग-इन करना होगा।
3.इसके बाद डैशबोर्ड पर आपको सभी अकाउंट्स के नंबर शो होंगे।
4.अब स्क्रीन की बाई तरफ शो हो रहे Account Statement के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
5.इसके बाद सभी अकाउंट्स की लिस्ट में से सुकन्या अकाउंट नंबर पर क्लिक करें।
6.अब आपको स्क्रीन पर बैलेंस शो हो जाएगा।
31 मार्च को बंद हो जाएंगे ये सुकन्या अकाउंट
सुकन्या अकाउंट में एक साल के भीतर न्यूनतम निवेश राशि जमा नहीं होती है तो अकाउंट फ्रीज हो सकता है। 31 मार्च तक जिन अकाउंट में सालाना न्यूनतम राशि डिपॉजिट नहीं होती है वह सभी अकाउंट इनएक्टिव हो जाएगी। अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने के लिए पेनल्टी का भुगतान करना होगा।