हरियाणा।हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अलसुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट जाने के कारण भयानक हादसा हो गया । यह हादसा कनीबा कस्बे के नजदीक कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर ओवरटेक करते समय हुआ। जिसमें 6 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 15 बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को घटना की सुचना देकर घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल ला जायजा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ के गांव कनीना में GRL स्कूल की बस में लगभग जिसमें लगभग 35 से 40 बच्चे सवार होकर स्कूल जा रहे थे । लेकिन गांव उन्हानी के पास पहुंचते ही स्कूल बस ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।
अस्पताल में पहुंची शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा.
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने निजी अस्पताल में पहुंचकर भर्ती 12 छात्रों का हाल-चाल जाना। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करके नियमों का पालन करना शुरू कर दे।
अवकाश के दिन स्कूल खोलने को लेकर प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश देते हुए ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल व मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज दर्ज करने को लेकर कहा ।