करनाल : हरियाणा के करनाल में जेल में बंद कैदी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की कैदी ने स्टील की प्लेट को काटकर उससे अपनी गर्दन पर वॉर किया।जिसके बाद अन्य कैदियों ने सूचना जेल प्रशासन को दी। जेल प्रशासन ने घायल कैदी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। रामनगर थाना कि जेल प्रशासन की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जेल बंद बिहार निवासी बसंत कुमार की कल यानी बुधवार को न्यायाधीश सुश्री रेणु राणा की कोर्ट में तारीख थी। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को शाम को जिला जेल वापस लाया गया था और उसे उसकी बैरक में बंद कर दिया गया था।देर शाम को जब बसंत अपनी बैरक में बंद था तो उसने अपनी खाने की स्टील की प्लेट को तोड़कर उसके टुकड़े की तेजधार बनाया। उसके बाद वह उस टुकडे को लेकर बैरक में ही बने बड़े बाथरुम में चला गया। जहां पर उसने तेजधार टुकडे से अपनी गर्दन काट ली।
जब बैरक में बंद अन्य बंदी बाथरुम में गए तो उन्होंने बसंत को अचेत हालत में देखा और गार्ड को सूचना दी। जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
आरोपी पर लगी ये धाराएं
जानकारी के अनुसार आरोपी 2023 में निसिंग थाना में पॉक्सो एक्ट सहित धारा 363, 366-ए, 372-2 एन के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसी अपराध में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और उसे जिला जेल में बंद किया था। बुधवार को इसी मामले में कोर्ट में उसकी सुनवाई थी। मौजूदा समय में आरोपी पानीपत के सिवाह गांव में रह रहा था।