जींद। जींद में अग्निशमन विभाग रेस्टोरेंट, ढाबों को नोटिस देने के बाद अब कोचिंग सेंटरों को लेकर कमर कसेगा । दरअसल हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग कोचिंग सेंटरों पर एनओसी को लेकर सर्वे शुरू करेगी। विभाग जांच के द्वारा पता करेगा कि किन कोचिंग सेंटरों में अचानक होने वाली आपदा समस्याओं से निपटने हेतु अग्निशमन विभाग के तहत जारी किये गए नोटिस का पालन किया है और किन सेंटरों ने नहीं। एनओसी न लेने पर विभाग सीलिंग कार्रवाई कर सकती है।
जींद शहर में लगभग 200 से ज्यादा कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी हैं , जिसमें ज्यातर बहुमंज़िला इमारते हैं। इन इमारतों की बेसमेंट को भी कोचिंग सेंटर तथा लाइब्रेरी बनाई गयी है। इनमें सीढ़ियां भी संकरी हैं लेकिन कहीं भी फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं लगे हैं। ऐसे में अग्नि से बचाव हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं होने के कारण घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिससे वहां पढ़ने वाले छात्रों की जान का खतरा बना रहता है।
आपको बता दें कि जींद में आपात हालातों से निपटने के लिए फायर विभाग ने लगभग एक महीना पहले शहर में 110 से ज्यादा ऐसे होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों, बैंक्वट हाल को नोटिस दिए थे, जिन्होंने विभाग से एनओसी नहीं ली थी। विभाग द्वारा नोटिस में सख्त निर्देश दिए गए थे कि सभी संबंधित संस्थान 20 दिन के अंदर विभाग से एनओसी लें। इसके लिए विभाग के पास नियमों के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण करके अपना आवेदन जमा करवाएं ताकि विभाग द्वारा बिल्डिंग की फायर एनओसी जारी की जा सके।
विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस के अनुसार बहुमंजिला या जहां पर लोगों का ज्यादा आवागमन तथा भट्ठी या गैस चलती है, ऐसे संस्थानों को हर हालत में फायर फाइटिंग सिस्टम लगवाने होंगे। संस्थानों को नियमों की पालना करनी होगी विभाग लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं होने देगा। पहले लोगों को विभाग के पास आवेदन जमा करवाने होंगे। उसके बाद नियमों के अनुसार एनओसी जारी की जाएगी। अगर नोटिस जारी होने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया तो उच्च अधिकरियों को पत्र लिख सीलिंग तक की कार्रवाई की जा सकती है। फायर ऑफिसर सुखबीर सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटरों का सर्वे किया जा रहा है। ज्यातर कोचिंग सेंटरों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लगे हैं, जिनका लगा होना बहुत जरूरी है। ऐसे कोचिंग सेंटरों को सिस्टम लगवाने तथा एनओसी लेने के लिए नोटिस दिए जाएंगे।