सोनीपत।हरियाणा के सोनीपत में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी कोच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के अनुसार आरोपी कोच ने ट्रायल देने गयी नाबालिक खिलाडी के साथ छेड़खानी करने की कोशिश कि थी। जिसके बाद मामले की शिकायत मुरथल थाने में दर्ज करवाई गयी। मुरथल थाना पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी कोच जम्मू कश्मीर के कटरा का रहने वाला है।
आपको बता दें कि मामला अप्रैल माह का है। एक महिला ने मुरथल थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी नाबालिक बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी कटरा के रहने वाले कोच के साथ राई स्थित खेल संस्थान में अप्रैल में ट्रायल देने आई थी। इस दौरान प्रशिक्षक ने टीम को पहले सोनीपत में रोका था। इसके बाद कोच वहां से टीम को मुरथल स्थित एक होटल में ले गया ।
घटना के दिन अलसुबह चार बजे आरोपी कोच उसकी नाबालिग बेटी के कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। और आरोपी ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। इसके बाद महिला ने मामले कि शिकायत 18 अगस्त को मुरथल थाने में दर्ज करवाई थी।जिसके बाद पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य सबूत जुटाने शुरू कर दिए थे। अब मामले में कार्रवाई करते हुए एसआई बिजेंद्र की टीम ने आरोपी प्रशिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कोच को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।